February 4, 2025

सहरसा में दिनदहाड़े अपराधियों ने किया फायरिंग,पूर्व प्रमुख की हत्या,साले को किया जख्मी

सहरसा। प्रदेश के सहरसा जिले में अपराधियों ने जबरदस्त कहर बरपाया है अपराधियों ने खूनी खेल खेलते हुए पूर्व प्रखंड प्रमुख तथा उनके साले को गोली मार दी है। प्राप्त सूचना के मुताबिक घटना सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र के पटरी बाजार की है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े पूर्व प्रमुख विनोद चौरसिया और उनके साले डॉ निलेश कुमार पर गोलियों की बौछार कर दी है।इस हमले में पूर्व प्रमुख विनोद चौरसिया की मौत हो गई, वहीँ दूसरी ओर उनके साले डॉ नीलेश गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

सहरसा के पटोरी बाजार में दिनदहाड़े हुए इस संगीन आपराधिक वारदात की घटना से इलाके में भय तथा दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। प्राप्त खबरों के अनुसार पूर्व प्रमुख विनोद चौरसिया अपने साला डॉ निलेश के साथ कार से सहरसा आ रहे थे।वे दोनों जैसे ही घर से निकले अपराधियों ने बीच बाजार में उनकी वाहन को घेर कर अंधाधुंध गोली चलाना शुरू कर दिया। दिन दहाड़े हुए इस घटना से सब सहम गए और बाजार की सारी दुकाने बंद होने लगी।आसपास के इलाकों में इस घटना के बाद तनावपूर्ण माहौल उत्पन्न हो गया है।

You may have missed