मुजफ्फरपुर : जमा पैसा नहीं निकलने पर सहारा इंडिया के ऑफिस पर फूटा किन्नरों का गुस्सा, पेमेंट भुगतान का मामला कोर्ट में बहुत सालों से निलंबित
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में सहारा इंडिया के ऑफिस पर किन्नरों ने जमकर उत्पात मचाया। वही इतना ही नहीं किन्नरों ने सहारा इंडिया बैंक के मैनेजर अजय कुमार झा को कॉलर पकड़कर ऑफिस से खींच कर सड़क पर ले आएं। वही इसके बाद जबरदस्त हंगामा करने लगे। कुछ किन्नर वहां नाच गान भी करने लगे। वही किन्नरों का कहना है की वे लोग दस साल से पैसे जमा कर रहे थे। वही किन्नरों ने कहा की साल 2021 में ही इनका भुगतान करना था, लेकिन बैंक की तरफ से केवल दौड़ाया जा रहा है। वही इससे आक्रोशित होकर आज किन्नरों ने जमकर प्रदर्शन हंगामा किया। वही पेमेंट भुगतान का मामला कोर्ट में बहुत सालों से लंबित है, जिसके बारे में बार-बार बताने के बावजूद भी किन्नर मानने के लिए तैयार नहीं थे।
वही मैनेजर ने कहा कि 2022 के अंतिम तक भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वही आक्रोशित और उग्र किन्नरों के द्वारा मैनेजर अजय कुमार झा का प्राइवेट पार्ट पकड़कर बाहर खींच लिया गया और उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगे। वही इससे सड़क पर थोड़ी देर के लिए असहज का माहौल बन गया। वही इन लोगों का आरोप है कि बार-बार प्रयास करने के बावजूद भी मैनेजर से मुलाकात नहीं हो पा रही थी। वह बार-बार कह रहे थे कि अब पकड़ में आया है।