December 21, 2024

लोकसभा चुनाव क तैयारी जुटे पीके, कहा- जनसुराज परिवार का कोई भी व्यक्ति चुनाव लड़ेगा तो उसके पीछे लगाई जाएगी पूरी ताकत

पटना। जानेमाने चुनावी रणनीतिकार व जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव पर अपनी तैयारी का खुलासा किया है। पीके ने आगे कहा कि जन सुराज चुनाव लड़ नहीं सकता है। जन सुराज परिवार का कोई व्यक्ति अगर चुनाव लड़ता है तो पीके और जन सुराज की जो भी ताकत और समझ है वो उस उम्मीदवार के पीछे लगाई जाएगी। उन्होंने आगे कहा की पदयात्रा के समय भी कहा था कि जन सुराज कोई दल नहीं है। ना ही पीके इसके नेता हैं। बिहार के विकास के लिए हर पंचायत में ब्लू प्रिंट बनाया जाए, हर पंचायत से ऐसे लोगों को ढूंढकर निकाला जाए जो समझते हैं कि नया विकल्प बनना चाहिए। फिर सारे लोग साथ में आएंगे और वो निर्णय लेंगे कि आगे का रास्ता क्या होगा। उन्होंने आगे कहा की जिन जिलों में पदयात्रा हो गई व जहां लोग संस्थापक बन रहे हैं, उनको ये निर्णय लेना है कि चुनाव लड़ना है या नहीं। उदाहरण के लिए पहले जिन 5 जिलों में हमने पदयात्रा की तो वहां MLC का चुनाव हुआ। जिले के साथियों ने तय किया कि उन्हें MLC का चुनाव लड़ना चाहिए। अफाक अहमद निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े और जन सुराज के साथियों ने उनका सहयोग किया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed