नीतीश सरकार की विकास के दावे को खोखलेः सौरभ
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2018/09/saurav.jpg)
पटना: आॅल इंडिया हिन्दुस्तान कांग्रेस पार्टी (एआईएचसीपी) के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ वर्मा ने गुजरात में बिहार-यूपी के प्रवासी बिहारियों पर हो रहे हमले की कड़ी निंदा करते हुए इस मामले को गंभीर और षर्मनाक बताया है। श्री वर्मा ने कहा कि अगर देष के विभिन्न प्रदेश में बिहार-यूपी के कामगार मजदूर नहीं जाएं, तो कल-कारखानें बंद होते समय नहीं लगंेगे। पूरे देश का आर्थिक बागडोर इन्हीं मजदूरों के कंधों पर है। लेकिन जिस तरह गुजरात में हिंदी भाशी मजदूरों को चिन्हित कर मारापीटा व अत्याचार किया जा रहा है, उससे नीतीश सरकार की विकास के दावे को खोखला साबित करता है। श्री वर्मा ने कहा कि अगर बिहार में सचमुच में विकास दिखता तो इन मजदूरों को अन्य दूसरे प्रदेश में काम करने के लिए नहीं जाना पड़ता।
श्री वर्मा ने आगे कहा कि गुजरात में भी भाजपा की ही सरकार है, पर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार इस मामले पर कुछ नहीं बोल रही है। इससे यही पता चलता है कि केन्द्र सरकार की भी अत्याचारियों को मौन स्वीकृति प्राप्त है। वहीं भाजपा इसे राजनीति रंग देने पर तुली हुई है। श्री वर्मा ने राज्य व केन्द्र सरकार से बिहारियों को पुलिस अभिरक्षा में वापस भेजने, गुजरात में मौजूद बिहारियों को अविलंब सुरक्षा देने और अत्याचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सजा दिलाने की मांग की है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)