बगैर ईओयू के क्लीन चिट के सिक्योरिटी एडवाइजर बना दिए गए पूर्व डीजीपी एसके सिंघल..अब बवाल शुरू..
पटना।आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश सिन्हा एवं प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने बिहार के पूर्व डीजीपी एस के सिंघल को बिहार स्टेट पावर होल्डिंग्स कंपनी के सिक्योरिटीज़ एडवाइज़र पद पर नियुक्त को अनुचित करार दिया है।
आप नेताओं ने कहा कि हाल ही में सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में केन्द्रीय चयन परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष सह पूर्व डीजीपी एस के सिंघल से पूछताछ की गई थी।
इस मामले की जाँच के लिए आर्थिक अपराध इकाई के स्तर पर गठित एसआईटी की टीम ने उनसे पूछताछ की थी।कहा कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को जिनपर इतनी गंभीर मामले में जाँच चल रही हो को इतने महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त से नीतीश कुमार की भ्रष्टाचार मामले पर जीरे टालरैंस की पोल खुल गयी है।