December 4, 2024

पटना में आरवीएम का शुभारंभ : क्रशर मशीन को दीजिए बोतल-प्लास्टिक, मिलेगा विभिन्न कंपनियों का डिस्काउंट और फूड कूपन

  • रिवर्स वेंडिंग मशीन का महापौर ने किया शुभारंभ

पटना। पटना नगर निगम द्वारा प्लास्टिक के रीसाइक्लिंग के लिए शहर में दो जगहों (बोरिंग रोड चौराहा एवं मौयार्लोक परिसर) पर रिवर्स वेंडिंग मशीन (आरवीएम) लगाया गया है। मंगलवार को महापौर सीता साहू द्वारा मशीन का उद्घाटन किया गया। बता दें कि आम नागरिकों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला प्लास्टिक का पानी का बॉटल, कोल्डडिंक बॉटल, जूस एवं अन्य प्रकार को चिप्स, बिस्किट के खाली पैकटों को रिसाइकिलिंग किया जाएगा। महापौर ने उद्घाटन करते हुए कहा कि यह एक बेहतरीन पहल है। आमजन इसमें अधिक से अधिक भागीदारी दें। इन दोनों जगहों पर बेहतर परिणाम रहने के बाद इस मशीन को शहर के अन्य जगहों पर भी लगाया जाएगा।
फूड और ट्रैवलिंग कूपन के साथ कैशबैक का भी आप्शन
पटना वासियों द्वारा इन मशीनों में ना सिर्फ बोतल स्वीकार किया जाएगा बल्कि बदले में उन्हें कई तरह के डिस्काउंट कूपन भी तुरंत उपलब्ध कराए जाएंगे। बोतल स्वीकार्य करने के बाद मशीन डिस्प्ले में मोबाइल नबंर डालने एवं ग्राहको को मैसेज भेजने का आॅप्शन आता है। मोबाइल नंबर डालते ही एक कूपन चुनने का आप्शन व्यक्ति के पास आता है, जिसमें फूड शॉपिंग एवं ट्रैवलिंग के आॅप्शन होते हैं। इसके साथ ही पेटीएम जैसा कैशबैक का कूपन भी आप्शन में नजर आता है। पटनावासी अपने अनुसार कूपन चुन सकते हैं। आम जनों को किसी तरह की समस्या ना हो इसके लिए मशीन के पास हमेशा एक आपरेटर मौजूद होगा, जो कि लोगों को गाइड करेगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed