सुपौल में दुकान में सोए दंपत्ति की 5 अज्ञात लोगों ने की निर्मम हत्या, पुत्र जगाने दुकान पहुंचा तो मचा कोहराम
सुपौल। बिहार के सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द वार्ड 05 में अज्ञात लोगों ने एक पति-पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। घटना का खुलासा तब हुआ जब अगले दिन मृतक के पुत्र अपने माता पिता को जगाने पहुंचा। बताया जा रहा है कि पति पत्नी अपने चाय एवं नाश्ते की दुकान में सोए हुए थे इसी दौरान देर रात किसी ने लोहे की रॉड से दोनों के सिर पर वार कर दिया घटना में दोनों की मौत हो गई। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस द्वारा को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार पिपरा खुर्द वार्ड 5 निवासी सोनेलाल कामत एवं उनकी पत्नी फुल कुमारी देवी पिपरा खुर्द चौक पर चाय एवं नाश्ते की दुकान चलाते थे। घटना को लेकर मृतक के पुत्र पिंटू काम ने बताया कि घर से कुछ दूरी पर चाय नाश्ता व किराना का दुकान है उनके माता पिता ही दुकान चलाते थे और दोनों रोज़ रात में वहीं सोते थे।
मंगलवार की रात करीब 8 बजे वह अपने माता-पिता से मिलकर घर गया है। बुधवार की सुबह जब वह दुकान पर पहुंचकर माता-पिता को आवाज दी तो किसी ने अंदर से गेट नहीं खोला इसके बाद बांस बल्ले के बने गेट को तोड़कर अंदर गया तो देखा कि दोनों का शव खून से लथपथ है। सिर से खून बह रहा है पूरे घर में खून बिखरा हुआ है। मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिता ई रिक्शा भी चलाते थे। उन्होंने गांव के कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोग पहले भी दुकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। उन्होंने आशंका जाहिर की देर रात दुकान में चोरी करने उसे घुसे लोगों को उनके माता पिता ने देख लिया होगा। इसी पर अपराधियों ने लोहे की रॉड से मारकर दोनों की हत्या कर दी स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के ई-रिक्शा बैटरी भी गायब है। मामले की जांच में सदर थाना पुलिस जुट गई है।