प्रवासी मजदूरों को काम दिलाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग ने की योजना तैयार

पटना । देश में एक बार फिर कोरोना के पीक पर आने के कारण लॉकडाउन की संभावना फिर से पैदा होने लगी है। इस कारण से लगातार दूसरे राज्यों से बिहार के प्रवासी मजदूर घर लौटने लगे हैं। इन प्रवासी मजदूरों की वापसी को लेकर प्रदेश सरकार सक्रिय हो गई है।

सरकार ने बिहार में हर जरूरतमंद को काम दिलाने का निर्णय लिया है। राज्य के ग्रामीण विकास विभाग ने इसके लिए पूरी योजना तैयार कर रखी है। विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि बिहार वापस लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को तत्काल जॉब कार्ड बनाकर देने को तैयार हैं। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जरूरतमंदों को दो दिन के अंदर जॉब कार्ड मुहैया कराई जाए। इसके बाद उन्हें मनरेगा के तहत तक काम दिया जाएगा।

मंत्री ने कहा है कि बिहार से बाहर अन्य राज्यों में काम करने वाले मजदूरों की वापसी को लेकर तैयार हैं। विभाग ने इसके लिए हर स्तर पर दिशा-निर्देश से जारी कर रखा है। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बाहर से आने वाले जो मजदूर अगर काम करना चाहेंगे उन्हें मनरेगा के तहत काम दिया जाएगा। मनरेगा के तहत साल में 100 दिन काम की गारंटी सरकार की तरफ से मुहैया कराई जाती है। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मनरेगा के तहत अगर किसी को मांगने पर भी काम नहीं मिलता है तो इस संबंध में दोषी अधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई भी करेगी।

You may have missed