पटना के हाई प्रोफाइल रूपेश हत्याकांड में मुख्य आरोपी ऋतुराज के साथ सभी आरोपी बरी,पटना पुलिस की थ्योरी कोर्ट में टिकी नहीं
>>हाई प्रोफाइल हत्याकांड में पटना पुलिस पर लगा था हाईलेवल सफेद पोशों को बचाने का आरोप
पटना।राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है 2021 में हुए इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर रूपेश हत्याकांड में कोर्ट ने मुख्य आरोपी ऋतुराज समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया है।इसके साथ ही पटना पुलिस की थ्योरी बुरी तरह से फेल हुई है।बताते चलें कि रूपेश हत्याकांड के बाद पटना पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर ऋतुराज तथा उनके साथियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पटना पुलिस के द्वारा इस मामले में बड़े सफेदपोशों को बचाने की प्रयास की चर्चा हुई थी।लेकिन तब पटना पुलिस ने इसे नकार दिया था।आज कोर्ट के फैसले ने यह साबित कर दिया कि कहीं ना कहीं पटना पुलिस ने रूपेश हत्याकांड के असली गुनहगारों को बचाने का प्रयास किया था।मिली जानकारी के अनुसार पटना के चर्चित इंडिगो स्टेशन इंचार्ज रूपेश हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। इस हत्याकांड के चारों आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है। हत्याकांड के चारों आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था। कोर्ट ने आज फैसला देते हुए कहा कि चारों के खिलाफ पुलिस के पास कोई सबूत नहीं है। आरोपियों को बरी किया जाता है। पटना सिविल कोर्ट ने यह बड़ा फैसला सुनाया है। पटना के पुनाई चक इलाके में 12 जनवरी 2021 को इंडिगो मैनेजर रूपेश की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह हत्याकांड चर्चित हुआ था। पीएमओ तक मामला गया था। मामले में 350 पेजों का आरोप पत्र पुलिस ने दाखिल किया था। चारों आरोपियों ऋतुराज, सौरभ, पुष्कर और आर्यन जायसवाल को बरी कर दिया गया है।