February 7, 2025

दानापुर में क्रेडिट कार्ड के नाम पर साइबर अपराधियों ने खाते से 60 हज़ार रुपए उड़ाए, फर्जी लिंक से की ठगी

पटना। राजधानी पटना में साइबर अपराधियों ने दानापुर के रहने वाले अभिषेक के खाते से 60000 रुपए निकाल लिए। जालसाजों ने अभिषेक को फोन कर के उनके आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड को अपडेट करने की बात कही। उन्हें बताया गया कि आपको एक एप का लिंक भेजा जा रहा है, आप उस एप को डाउन लोड करके अपना क्रेडिट कार्ड का नंबर उसमे डाल के सबमिट कर दें। आपका कार्ड अपडेट हो जाएगा। अभिषेक ने जैसे ही ऐसा किया। उसके नंबर पर लगातार खाते से पैसा कटने का 6 मैसेज आए। फिर अभिषेक ने साइबर क्राइम के टॉल फ्री नंबर पर कॉल करके इसकी शिकायत की। अभिषेक ने साइबर थाना पटना में इसके खिलाफ लिखित आवेदन दे कर मामला दर्ज कराया है। अभिषेक ने अपने आवेदन में लिखा है कि 12 दिसंबर को 1 बजे दिन में 8434796508 से मेरे नंबर पर फोन आया। सामने वाले ने कहा मैं आईसीआईसीआई बैंक से बोल रहा हूं। आपको अपने क्रेडिट कार्ड को अपडेट करना होगा। नही तो आपका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा। फोर उसको अनब्लॉक के लिए ब्रांच आकर आपका अपना पेपर जमा करना होगा। पेपर जमा होने पर 30 दिन में आपका कार्ड अनब्लॉक होगा। सामने वाले ने मुझे मेरे व्हाट्सएप पर एपीके एप का लिंक भेजा और कहा की इसको डाउनलोड करके इसमें अपना क्रेडिट कार्ड का नंबर डाल कर सबमिट कर दीजिए। आपका कार्ड अपडेट कर दिया जाएगा। जैसे ही मैने ऐसा किया मुझे 6 मैसेज पैसा कटने का आए। सभी ट्रांजेक्शन अलग-अलग जगहों से की गई थी। पहला ट्रांजेक्शन 665 रुपए का था जो इरॉक टेक नोएडा के नाम पर था। दूसरा पेजैप वॉलेट के नाम पर 9900 रुपए का था। तीसरा ब्लैकबक के नाम पर 3066 रुपए, चौथा भी ब्लैकबक 25,550 रुपया, पांचवा इरॉक टेक 150 रुपया और छठा मोबिक्विक के नाम पर 20,590 रुपया कुल 60,000 रुपए निकाल लिए गए। पटना साइबर थाना इंस्पेक्टर आर के पांडे ने बताया कि साइबर अपराधियों ने अभिषेक से 60000 की ठगी कर ली है। पुलिस को सभी ट्रांजेक्शन का डिटेल मिल गया है। पुलिस की जांच जारी हैं।

You may have missed