बॉक्स ऑफिस पर रनवे 34 और हीरोपंती 2 की सुस्त शुरुआत, जानिए पहले दिन कितनी हुई कमाई
मुंबई। बीते दिन बॉक्स ऑफिस पर टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की फिल्म हीरोपंती-2 रिलीज हुई। इसके साथ ही अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म रनवे 34 सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हालांकि दोनों फिल्मों का जादू टिकट खिड़की पर नहीं चला। ओपनिंग डे पर दोनों फिल्मों की काफी कम कमाई हुई है। अजय देवगन की रनवे 34 और टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती-2 बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई। उम्मीद थी कि साजिद नाडियाडवाला की हीरोपंती 2 टिकट खिड़की पर अपना जादू चलाएगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। कुछ ऐसा ही हाल अजय देवगन की फिल्म के साथ हुआ। दोनों मूवीज ने पहले दिन काफी कम का बिजनेस किया।
जानिए हीरोपंती-2 और रनवे-34 ने कितना किया कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हीरोपंती 2 ने लगभग 7 करोड़ का बिजनेस किया, जबकि रनवे 34 ने 3-3.25 करोड़ का कलेक्शन किया। हालांकि वो वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते है। ऐसी उम्मीद की जा रही है की ईद की छुट्टियों में मूवीज अच्छा कलेक्शन कर सकती है। वही अहमद खान द्वारा निर्देशित फिल्म हीरोपंती-2 में तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी थे। रिलीज के दिन ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई। तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम पर मूवी लीक हो गई है और लोग इसे डाउनलोड भी कर रहे है। ऑनलाइन लीक होने से फिल्म को गहरा नुकसान हो सकता है।