November 8, 2024

PATNA : जूनियर-सीनियर व्हीलचेयर रग्बी राष्ट्रीय प्रतियोगिता की शुरूआत 9 जून से, मेजबानी करेगा बिहार

पटना। इंडियन रग्बी फुटबाल यूनियन (रग्बी इंडिया) स्पोर्ट्स डेवलपमेंट अथॉरिटी आफ बिहार (एसडीएबी), बिहार स्टेट एडुकेशनल इफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड और बिहार रग्बी एसोसिएशन के सहयोग से पुरुषों और महिलाओं की नौवीं सीनियर नेशनल रग्बी सेवेंस चैंपियनशिप, अंडर-18 बालक-बालिओं के लिए सातवीं जूनियर नेशनल रग्बी सेवेंस चैंपियनशिप और पुरुष-महिला वर्ग में चौथे व्हीलचेयर रग्बी नेशनल्स का आयोजन पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में क्रमश: 9 से 12, 16 से 19 और 24 से 26 जून के बीच कर रहा है। इस मेगा रग्बी माह की शुरूआत गुरूवार को सीनियर नेशनल रग्बी सेवेंस चैंपियनशिप के साथ होगी, जिसमें कुल 29 राज्य और रग्बी इंडिया से संबद्ध इकाइयां हिस्सा लेंगी और इस प्रतिष्ठित आयोजन में जीत के लिए लड़ेंगी। प्रतिभागी टीमों में मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, गोवा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, केरल, पश्चिम बंगाल, असम, मणिपुर, दमन और दीव, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, द सर्विसेज, मेंस डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा, वीमेंस डिफेंडिंग चैंपियन ओडिशा और मेजबान बिहार शामिल हैं।
बुधवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए बिहार स्पोर्ट्स डेवलपमेंट अथॉरिटी के डीजी रवींद्रन संकरन ने कहा कि खेलों के क्षेत्र में बिहार अपने स्वर्णिम अतीत को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहा है और यह आयोजन आने वाले सभी आयोजनों के लिए प्रेरणा है। हमने इस आयोजन में अपनी ओर से लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराने की हरसंभव कोशिश की है।
वहीं रग्बी इंडिया के प्रेसिडेंट एवं एक्टर राहुल बोस ने कहा कि भारतीय रग्बी के लिए 2022-23 अत्यंत महत्वपूर्ण साल होगा। हमें पुरूष और महिला सेवेंस के साथ ही साथ अंडर-18 गर्ल्स और ब्वॉयज जैसे टूर्नामेंट खेलने हैं। इनके लिए सभी टीमों का चयन पटना में 9 से 19 जून के बीच होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आधार पर किया जाएगा। इसलिए यह प्लेटफॉर्म भारतीय टीम का हिस्सा बनने के लिए सभी खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed