December 21, 2024

दरभंगा एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की फ्लाइट लेट होने पर यात्रियों का जमकर हंगामा, खूब कांटा बवाल

दरभंगा। दरभंगा एयरपोर्ट पर मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में 5 घंटे की देरी होने से नाराज यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। यात्रियों का आरोप है कि महंगी टिकट खरीदने के बावजूद एयरलाइंस की ओर से विलंब की सूचना समय पर नहीं दी गई। जब यात्री एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें फ्लाइट की देरी के बारे में जानकारी मिली। यात्रियों ने शिकायत की कि एयरपोर्ट पर ना तो बैठने की उचित व्यवस्था है और ना ही एयरलाइंस की ओर से खाने और पानी की व्यवस्था की गई है। दरअसल, स्पाइसजेट की विमान संख्या SG-116 को दरभंगा से सुबह 10:50 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से विमान समय पर दरभंगा नहीं पहुंच सकी। विमान की उड़ान के संबंध में कोई सूचना न मिलने पर यात्री काउंटर पर जानकारी लेने के लिए जुट गए। बाद में पता चला कि मुंबई की फ्लाइट अब शाम 4 बजे उड़ान भरेगी। इस सूचना के बाद यात्रियों ने स्पाइसजेट के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। दरभंगा से मुंबई की फ्लाइट पकड़ने आए नीतीश शाह ने बताया कि फ्लाइट का समय बिना किसी नोटिस के बदल दिया गया। उन्होंने कहा कि अभी भी यह स्पष्ट नहीं है कि विमान 4 बजे उड़ेगी या नहीं। एयरपोर्ट पर तैनात कर्मी कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं, जिससे यात्रियों का समय और पैसा बर्बाद हो रहा है। सभी यात्रियों को बाहर बैठा दिया गया है और गर्मी से उनका हाल बेहाल है।  दरभंगा एयरपोर्ट पर सुविधाओं की कमी के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्पाइसजेट की फ्लाइट की व्यवस्था बेहद खराब है। यात्रियों को कोई अलर्ट नहीं दिया गया और स्पाइसजेट के वरिष्ठ कर्मचारी भी बाहर नहीं आ रहे हैं। यात्रियों ने कहा कि 14 हजार रुपये खर्च करके यात्रा करने के बावजूद उनकी समस्याओं का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। कई यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट्स हैं, जिनमें दुबई जाने वाले भी शामिल हैं। सभी यात्री बेहद परेशान हैं। यात्रियों ने एयरलाइंस से उचित व्यवस्था और समय पर सूचनाएं देने की मांग की है। एयरलाइंस की इस लापरवाही से यात्रियों में काफी नाराजगी है और वे अपनी यात्रा की कठिनाइयों से बेहद दुखी हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed