सीतामढ़ी के रीगा में कोरोना टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन की कमी को लेकर बवाल, मेडिकल टीम व ग्रामीणों में जमकर मारपीट
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/08/sitamadhi-11.jpg)
सीतामढ़ी । जिले के रीगा प्रखंड के रीगा मिल चौक में किसान भवन में कोरोना टीकाकरण केंद्र में कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर मेडिकल टीम व ग्रामीणों में जमकर मारपीट हो गई।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
बता दें कि वैक्सीनेशन केंद्र में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ वैक्सीन के लिए आई थी। लेकिन वैक्सीनेशन टीम के देरी से पहुंचने से और पहले टीका लेने की होड़ में हड़कंप मच गया।
गुस्साए लोगों ने टीका केंद्र के सामानों को फेंक दिया। लोगों ने एएनएम, जीएनएम और डाटा ऑपरेटर से हाथापाई की, जहां से भाग स्वास्थ्यकर्मियों ने जान बचाई। उधर, टीकाकरण केंद्र को विभाग ने बुधवार के लिए रद्द कर दिया।