February 8, 2025

बिहार विधानसभा में विपक्षी विधायकों का हंगामा, इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

पटना । बिहार विधानमंडल में मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विधानसभा में विपक्षी विधायकों ने प्रदर्शन किया। भाकपा माले के विधायक सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले समस्तीपुर में भीड़ हिंसा के शिकार परिवारों की पुनवार्सी समेत हिंसा भड़काने के मामले में हिंदू पुत्र संगठन पर कार्रवाई की मांग की। भाजपा के विधायकों ने प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया है कि नीतीश सरकार समस्तीपुर मामले में दोषियों को बचा रही है।

वहीं, एआईएमआईएम के विधायकों ने बाढ़ संकट को लेकर प्रदर्शन किया है। ओवैसी के विधायकों का आरोप है कि सीमांचल में बाढ़ पीड़ितों को नियमों के मुताबिक राहत नहीं मिल पा रही है।

साथ ही कटाव ग्रस्त क्षेत्र में जो परिवार विस्थापित हुए हैं, उनका पुनर्वास भी नहीं हो रहा है। नदियों के किनारे पक्के तटबंध के निर्माण व सीमांचल को कटाव व बाढ़ से स्थायी मुक्ति दिलाने के लिए एआईएमआईएम के विधायकों ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले हंगामा किया।

You may have missed