PATNA : फतुहा में बदमाशों ने वृद्ध व्यक्ति से 25 हज़ार लुटे, पत्थर मारकर किया घायल
पटना। फतुहा के पचरुखिया थाना क्षेत्र के एनियो निवासी एक वृद्ध को घायल कर दिया। उनसे पच्चीस हजार लूट लिए जाने का मामला सामने आया है। घटना बुधवार देर रात हाइवे से कुछ दूर पर घटित हुई है। सूचना मिलने पर 112 की टीम के अलावा पचरुखिया और गौरीचक थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की। एनियो निवासी वृद्ध रंजीत कुमार दूबे पटना में रहने वाले भाई से कुछ रुपए लेकर बुधवार देर रात अपनी बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। हाइवे से उतरकर करीब पांच सौ मीटर अपने गांव की ओर बढ़े तभी एक बाइक पर सवार दो सशस्त्र अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। वे अपनी बाइक छोड़ एक खेत की ओर दौड़े तभी पीछे से अपराधियों ने पत्थर मारकर उन्हें जख्मी कर दिया और उनके पास के रुपए लूटकर फरार हो गए। किसी प्रकार उन्होंने 112 को कॉल किया। सूचना पर पहुंची 112 की टीम ने पचरुखिया और गौरीचक थाने को भी घटना की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही दोनों थानों की पुलिस ने पीड़ित से घटना की जानकारी लेते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित के परिजनों के अनुसार आगामी 7 दिसंबर को उनकी बेटी की शादी है। उसी सिलसिले में वे रुपयों के इंतजाम में लगे हैं। इस घटना में उनसे 25 हजार तीन सौ रुपए अपराधियों ने लूट लिए हैं। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।