शिक्षा के निर्माण में गुरु की भूमिका अहम : डीपीओ

- घनश्याम बालिका मध्य विद्यालय की वरीय शिक्षिका सरोज कुमारी सेवानिवृत्त
पटना। शिक्षा का निर्माण शिक्षक से होता और इसमें बच्चों का भविष्य निर्भर होता है। अगर शिक्षक अच्छे हैं तो बच्चे खुद व खुद अच्छे हो जाते हैं और वे देश के अच्छे नागरिक बनते हैं। यह कहना है पटना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अरुण कुमार मिश्रा का। वे दानापुर अंचल के घनश्याम बालिका मध्य विद्यालय में स्कूल की वरीय शिक्षिका सरोज कुमारी के सेवानिवृत्ति के पश्चात आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हो रही शिक्षिका सरोज कुमारी ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान बच्चों की बेहतर शिक्षा एवं अपने ड्यूटी के दौरान समय की प्रतिबद्धता को तरजीह दी जिसका प्रतिफल रहा कि उनका संपूर्ण कार्यकाल बेदाग रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय समन्वयक अशोक कुमार व स्वागत भाषण विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार शर्मा ने किया। आगत अतिथियों का स्वागत स्कूल के शिक्षक ललन कुमार व धन्यवाद ज्ञापन स्कूल की शिक्षिका निर्मला मरांडी ने किया। कार्यक्रम का संचालन हर तपेन्दु इंस्टीट्यूट आॅफ हायर एजुकेशन की प्रशिक्षु छात्राओं ने किया। इस मौके पर उनके पति जय मंगल सिंह, उनके बड़े पुत्र केनरा बैंक वराणसी के वरीय प्रबंधक रवि शंकर, उनकी प्रियंका कुमारी एवं ई शिल्पी गोयल ने उनके द्वारा परिवार में किए गए कार्यों की चर्चा की।
