December 22, 2024

रोहतास: सरैंया में सिया समुदाय ने निकाला अगिया व जंजीरी मातम

तिलौथू (रोहतास)। मोहर्रम की सातवीं तारीख को सरैंया में सिया समुदाय द्वारा अगिया व जंजीरी मातम के साथ जुलूस निकाला गया। इसे लेकर जुलूस सरैंया छोटी कर्बला से होकर बड़ी कर्बला तक पहुंची जहां अगिया मातम कार्यक्रम शिया समुदाय के युवकों द्वारा किया गया। मौके पर युवकों ने दहकते अंगारे पर चलकर मातम मनाया वहीं सरैया चौक से लेकर छोटी कर्बला तक नौजवानों द्वारा जंजीरी मातम मनाया गया। इसमें युवक खंजर से अपने ही शरीर पर वार कर जंजीरी मातम मनाये। इस दौरान सिया मोहर्रम सदर कमेटी के सचिव शाहिद अली ने बताया कि मोहर्रम के सात तारीख को हुसैन के परिवार पर याजिद में पानी बंद कर दिया गया था जिसकी याद में शिया समुदाय के लोग जंजीरी मातम एवं अगिया मातम मनाते हैं। जुलूस शिया जामा मस्जिद से निकल कर बड़ी कर्बला तक पहुंची जहां अगिया मातम के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। इमाम हुसैन की सवारी दुलदुल भी निकाली गयी। इस अवसर पर पुलिस व प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने के साथ जुलूस के दौरान विद्युत आपूर्ति पूर्णत: ठप कर दी गयी थी।

एक वारंटी गिरफ्तार

तिलौथू। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र के पतलूका गांव निवासी संजय यादव को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया थाना क्षेत्र अंतर्गत पतलुका निवासी संजय यादव को गिरफ्तार किया गया । जो पूर्व में एक कांड का अभियुक्त था। मामले में उसे घर से गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया गया।

गैस प्लांट में तालाबंदी कर धरना-प्रदर्शन

तिलौथू। अकोढीगोला क्षेत्र अंतर्गत जोरावरपुर स्थित प्रिमियम प्रेसर विजेल्स प्रा. लि. के मजदूर जनवादी मजदूर यूनियन के तत्वावधन में गैस प्लांट में तालाबंदी कर धरना-प्रदर्शन किया। इस संबंध में जिला सचिव अशोक बैठा ने कहा कि कंपनी प्रबंधक द्वारा मजदूरों को शोषण किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रबंधक द्वारा उनके दैनिक कार्य की उचित मजदूरी नहीं मिलती है। कंपनी मजदूर को सुरक्षा गारंटी की कोई व्यवस्था भी नहीं कर रखी है। दूसरी ओर मजदूरों को सप्ताहिक छुट्टी अभी तक उपलब्ध नहीं की गयी है। अन्य मामलों को लेकर कई मजदूरों को गलत आरोप लगाते हुये प्लांट से बाहर निकाल दिया गया। वहीं ठेकेदार के माध्यम से बाहरी मजदूरों को बुलाकर कंपनी में भर्ती कर लिया जाता है। कंपनी पबंधक के मजदूरों द्वारा गेट बंद कर धरना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गयी है। सुचना मिलते ही बीडीओ कुंदन कुमार, सीओ अंशु कुमार, सहायक श्रमायुक्त अरूण कुमार श्रीवास्तव, सिआई हिमांशु श्रीवास्तव, श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी सुनील कुमार, एसआई बिदालाल पुलिस बल के साथ धरनास्थल पर पहुंचकर मजदूरों को समझने की भरपूर कोशिश किये मगर मजदूर उनकी बात न मान कर अपनी जिद पर डटकर कंपनी प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। इस संबंध में गैस प्लांट के प्रबंधक पी चोपड़ा ने बताया कि सरकार द्वारा मजदूरों की मजदूरी घोषित कर दी गयी है। उसे कंपनी मजदूरी मजदूरों को दे रही है। उन्होंने कहा कि स्थानीय मजदूर कार्य में लापरवाही बरतते हंै। मामले को ले कंपनी प्रबंधक ने बताया कि मजदूरों को सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी मिल रही है जिसके बाद भी मजदूर अड़ियल रवैया अख्तियार कर कंपनी में काम बंद कर दिये हैं। धरना मेें सुदामा सिंह, राहुल कुमार, विजय कुमार, राजकुमार, राकेश साह, अवधेश कुमार, सुनील कुमार, केदारलाल पासवान, उपेंद्र सिंह, शशि कांत प्रसाद, मनतोष यादव, राजेश कुमार, रामचंद्र सिंह, अमित कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

डेहरी में धारा 145 के तहत गंदगी फैलाने के मामले में दो गिरफ्तार

तिलौथू। डेहरी रेलवे सुरक्षा बल ने शुक्रवार को डेहरी रेलवे परिसर में गंदगी फैलाने के आरोप में धारा 145 के तहत औरंगाबाद जिले के मदनपुर निवासी सत्येंद्र भूइंया तथा तिलौथू निवासी जगनारायण भुइंया को गिरफ्तार कर रेलवे कोर्ट में भेज दिया गया। इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी मो. शाहिद खान ने बताया कि गंदगी फैलाने को लेकर रेलवे परिसर में धर-पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कार्रवाई करते दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

धारा 141 के तहत ट्रेन बाधित करने के आरोप में चार गिरफ्तार

तिलौथू। डेहरी रेलवे सुरक्षा बल शुक्रवार को प्लेटफार्म संख्या चार से बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 2495 से चेन पुलिंग कर बाधित करने के आरोप में चंदन यादव तिलौथू, उदय कुमार, मोहन कुमार, विश्वकर्मा प्रसाद ,सरवन कुमार को गिरफ्तार किया। इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी मो. शाहिद ने बताया कि चारों यात्रियों ने ट्रेन को बाधित कर रोक दिया जिस आरोप में चारों आरोपित को गिरफ्तार कर रेलवे कोर्ट में ले जाया गया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed