December 26, 2024

सोन नदी में बाणसागर में छोड़ा आठ लाख क्यूसेक पानी, बाढ़ की संभावना बढ़ी

तिलौथू (रोहतास)। बाणसागर परियोजना ने शुक्रवार को सोन नदी में करीब आठ लाख क्यूसेक पानी छोड़ा है। परियोजना से छोड़ा गया पानी अगले 2 से 3 दिनों में इंद्रपुरी बराज तक पहुंचेगा। भारी मात्रा में सोन नदी में पानी छोड़े जाने से बाढ़ की संभावना बनेगी। इसको लेकर जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है। इस संबंध में जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने बताया कि बाणसागर परियोजना ने सोन नदी में करीब आठ लाख क्यूसेक पानी छोड़ा है, जिससे इंदरपुरी बराज तक पहुंचने में 2 से 3 दिन का समय लगने की संभावना है। भारी मात्रा में सोन नदी में पानी छोड़े जाने को लेकर नदी के किनारे प्रखंड प्रशासन को अलर्ट किया गया है। सोन नदी के दोनों पर रहने वाले को टीला खाली करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम को तैयार रहने, नदी के किनारे के गांव के ग्रामीणों को इसकी सूचना देने के लिए सभी बीडीओ व सीओ को निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि नदी किनारे के गांव को उतना खतरा नहीं है लेकिन सोन टीले पर रहने वाले लोगों को भारी खतरा है। वहां रहने वाले हर एक व्यक्ति को हटाने का कार्य कल से शुरू करा दिया जाएगा। इंदरपुरी बराज के इंजीनियर व कर्मचारी लगातार पानी की बढ़ोतरी पर नजर रख रहे हैं। हर प्रकार से पानी पड़ने की सूचना जारी करने का निर्देश दिया गया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed