December 21, 2024

रोहित राज रंधीर-श्वेता रंजन लगातार आर ब्लॉक,अदालतगंज तथा कमला नेहरू नगर के स्लम बस्तियों में बांट रहे हैं राशन सामग्री

पटना।पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 21 की पूर्व प्रत्याशी श्वेता रंजन तथा उनके पति समाजसेवी रोहित राज रंधीर द्वारा विगत 44 दिनों से आर ब्लॉक, अदालतगंज तथा कमला नेहरू नगर आदि इलाकों में गरीबों तथा जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्रियों का वितरण का क्रम जारी है।समाजसेवी रोहित राज रंधीर ने बताया कि वे लोग लॉक डाउन के आरंभ होने के बाद से अभी तक नित्य दिन करीब ढाई सौ से तीन सौ लोगों के बीच राहत सामग्रियों का वितरण कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि राजनीति अपनी जगह है मगर यह वक्त मिलजुलकर देश में आए महा आपदा से लड़ने का है।वे स्वयं तथा उनके समर्थक वार्ड 21 तथा आसपास के गरीब तथा जरूरतमंद लोगों के साथ शुरू से खड़े रहे हैं।उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि महा आपदा की इस घड़ी में सामाजिक सहयोग के बल पर वे अभी तक अभियान चलाने में सफल रहे हैं।आर ब्लॉक,अदालतगंज कमला नेहरू नगर के स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों ने बताया कि रोहित राज रंधीर नित्य दिन अपने अन्य समर्थकों के साथ इलाके में राशन सामग्री बांटने के लिए आते हैं।इस कठिन आपदा की घड़ी में रोहित राज रंधीर तथा उनके समर्थकों के द्वारा बांटे गए राशन सामग्रियों से कई गरीबों के घरों में चूल्हा जलने की स्थिति वापस आ सकी।अन्यथा लॉक डॉउन के कहर में झुग्गियों में रहने वाले गरीबों के लिए दो वक्त का भोजन भी एक कठिन चुनौती के रूप में उभर गया था।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed