December 22, 2024

PATNA : वार्ड 21 के रोहित राज रणधीर ने लगाएं स्थानीय पार्षद पर साजिश के तहत केस में फंसाने का गंभीर आरोप

पटना। वार्ड 21 की प्रत्याशी श्वेता रंजन के पति तथा समाजसेवी रोहित राज रणधीर ने वर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी कुमारी तथा उनके पति रंजीत कुमार पर षड्यंत्र के तहत अपहरण तथा यौन शोषण के मामले में फंसाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ बड़ी साजिश रची गई थी। जिसका पर्दाफाश हो गया। उन्होंने कहा कि स्थानीय पार्षद अपनी सुनिश्चित हार को देखकर घबरा गई है। इसलिए इस प्रकार साजिश रच कर मुझे रास्ते से हटाने का प्रयास कर रही हैउन्होंने कहा कि पिछले बार 2017 के वार्ड पार्षद चुनाव के दौरान भी निगम के कर्मचारी के द्वारा मुझ पर रंगदारी का झूठा मामला दर्ज कराया गया था। बाद में जांच के उपरांत दूध का दूध पानी का पानी हो गया।इस बार भी कुमारी (काल्पनिक) नामक अदालतगंज की एक लड़की के साथ हुई घटना में जबरदस्ती मेरा नाम शामिल करवाने का प्रयास किया गया। उस लड़की को भय तथा प्रलोभन के तहत अपने साथ घटी घटना में मेरा नाम भी जुड़वाने के लिए मजबूर किया गया था। मगर अंततः लड़की तथा परिजनों में सच्चाई का साथ दिया। कल उस मामले में एफआईआर दर्ज हो गया। जिसमें मेरा नाम नहीं है। जबकि इस मामले में मुख्य आरोपी राजीव कुमार उर्फ छोटू राय के साथ मेरा नाम शामिल करवाने के लिए बड़ी साजिश रची गई थी। अगर हम सूझबूझ से काम नहीं लेते तो हमारा राजनीतिक भविष्य पूरी तरह से बर्बाद हो सकता था। रोहित राज ने बताया कि स्थानीय पार्षद तथा उनके पति इससे 5 वर्षों से मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं।यह कुल मिलाकर पांचवां मामला है जब फर्जी तरीके से मुझे केस में फंसाने की कोशिश की गई है। लेकिन इस बार क्षेत्र की जनता स्थानीय पार्षद को उनकी तमाम साजिशों का जवाब देने जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी अन्य आदमी तथा औरत की बातचीत का ऑडियो में साजिश के तहत मेरा नाम का उल्लेख करके वायरल कराया जा रहा है। तथा मुझे बदनाम किया जा रहा है। जबकि जनता इस सच्चाई को भलीभांति जान चुकी है। उन्होंने कहा कि अब वार्ड 21 की जनता किसी के झांसे में नहीं आने वाली है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed