रोहतासः मोस्ट वांटेड नक्सली सहित 5 नक्सली गिरफ्तार
अमृतवर्षाः रोहतास पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मोस्ट वांटेंड नक्सली को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक मोस्टवांटेड नक्सली चुनमुन उराँव के साथ पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. ये कामयाबी जिला पुलिस और सीआरपीएफ पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर के हासिल की है. गौरतलब है कि नक्सली चुनमुन उराँव के खिलाफ कई थाने में पहले से ही मामला दर्ज है. मोस्ट वांटेड नक्सली चुनमुन ने 2016 में लातेहार में 6 पुलिसकर्मियों को बम से उड़ा दिया था. जिसमें सभी पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी.जानकारी अनुसार दुलारी देवी वार्ड सदस्य धंसा के रहने वाली थी. पूर्व वार्ड सदस्य द्वारा नाली गली योजना के तहत रंगदारी और लेवी की रंगदारी चुनमुन के द्वारा मांगी गई थी. जिसके बाद धमकी दिया गया कि अगर लेवि नही दिया गया तो जान से मार दिया जाएगा. जिसके बाद दुलारी देवी ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद अपराधियों ने उनके घर पर धावा बोला और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
लिहाजा पुलिस उसी वक्त तुरंत कर्रवाई करते हुए रात के समय मे नक्सली चुनमुन उराँव को गिरफ्तार किया गया. साथ ही दोनों ने अपने गुनाह को कबूल भी किया और अपने साथियों के नाम भी बताया. बहरहाल गिरफ्तार अपराधियों के नाम मिलने पर फौरन पुलिस ने पहाड़ पर चढ़ाई कर छापेमारी की, उसके कई साथी को गिरफ्तार कर लिया.बता दें पुलिस ने रात में ही अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी की. जिसमें लूट के दस हजार रूपये बरामद किये गए. गिरफ्तार चुनमुन उराँव के साथ उपेंद्र उराँव जो जिला लातेहार का रहने वाला था, उसे भी गिरफ्तार किया गया. इसके अलावे केदार उराँव राजेश उराँव के अलावे कमलेश ओरांव, राजेन्द्र ओरांव, कपरफुटटी जो सभी रोहतास के रहने वाला था उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.