औरंगाबाद में बड़ी लूट की घटना टला : अपराधियों के नजर में था धान से लदे ट्रक, 3 को पुलिस ने किया गिरफ्तार
औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिलें में धान लदे ट्रक को लूटने का प्रयास करने वाले 3 अपराधियों को बारूण पुलिस दबोच लिया है। वही इसका खुलासा सदर SDPO स्वीटी सहरावत ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान किया। वही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना के सिलौटा गांव निवासी पिंटू कुमार, सूर्यपुरा थाना के नारायणपुर गांव निवासी सदानंद साह, सासाराम थाना के वजीरगंज निवासी सुधांशु सिंह शामिल है। एक अपराधी रोहतास जिले के नोखा थाना के गंगहर निवासी श्याम लाल को घटना के दिन ही दबोच लिया गया था। वहीं ट्रक, ब्रेजा कार व 6000 रुपया बरामद किया गया था। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
ट्रक को लूटने के दौरान ही मौके पर पहुंची थी पुलिस
वही सदर SDPO ने बताया कि 5 दिसंबर की रात रोहतास जिले के काराकाट थाना के ईटढिया गांव निवासी ट्रक चालक शिव शंकर कुमार व खलासी दुर्गेश कुमार गया से ट्रक में धान लोड कर NH से जा रहा था। देर रात को जैसे ही सनथुआ मोड़ समीप पहुंचा कि बारूण थाना क्षेत्र के सनथुआ समीप पहुंचा तो एक ब्रेजा कार से 4 की संख्या में अपराधी मौके पर पहुंचे। वही ओवरटेक कर ट्रक को रूकवाया और लूटने का प्रयास किया। उसी वक्त बारूण पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। इसके बाद पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं ट्रक, कार व लूट के 6000 रुपया भी बरामद कर लिया गया था।