February 7, 2025

पटना दूध व्यवसायी से अपराधियों ने लूटपाट, चाकू की नोक पर बाइक लेकर हुए फरार

पटना। पटना से सटे बिहटा थाना इलाके के जीजे कॉलेज बाबा पुल के पास अपराधियों ने दूध कारोबारी से चाकू की नोक पर बाइक लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पीड़ित दूध व्यवसायी की पहचान जीजे कॉलेज रोड निवासी उमेश राय का बेटे संतोष कुमार के रूप में हुई है। पीड़ित युवक ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह वो बुधवार को भी बिहटा गुलटेरा बाजार में दूध पहुंचाने जा रहे थे। तभी नागा बाबा के पुल पास दो लुटेरे हाथ मे डंडा लिए खड़े थे। जबतक संतोष कुछ समझ पाता तबतक दोनों ने डंडे से अचानक हमला कर दिया। उसके बाद दोनों लुटेरों ने चाकू निकालकर गले के पास रखते हुए जान से मारने को धमकी देकर बाइक छोड़कर भागने को कहा। अपराधियों के बाइक लेकर भागने के बाद पीड़ित ने शोर मचाई। जिसके बाद लोग इकट्ठा हुए। लेकिन तब तक बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए थे। थाना प्रभारी कमलेश्वर प्रसाद ने बताया कि चाकू की नोक पर एक बाइक की लूट की घटना की सूचना प्राप्त हुई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

You may have missed