पटना में कोचिंग संचालक से मारपीट और लूटपाट, लाठी-डंडे लेकर रंगदारी मांगने पहुंचे अपराधी, वीडियो वायरल

पटना। गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के बल्लमीचक अनीसाबाद में कोचिंग संचालक विवेक कुमार से मारपीट और रंगदारी का मामला सामने आया है। पीड़ित की पत्नी गुड़िया देवी ने गर्दनीबाग थाना में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें 4 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। घटना सोमवार देर रात की है, लेकिन मारपीट का वीडियो मंगलवार देर शाम को सामने आया है। कोचिंग संचालक विवेक कुमार ने बताया कि वो जहानाबाद के रहने वाले हैं। पटना में पिछले 12 सालों से रहकर टीचिंग का काम करते हैं। अनीसाबाद में किराए के मकान में कोचिंग चलाते हैं। घटना वाले दिन बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रहे थे। पड़ोस के शरारती तत्वों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। जमकर उत्पात मचाया और कैंपस में लूटपाट की। इससे पहले भी इन लोगों ने दो बार रंगदारी मांगी थी, लेकिन मैंने देने से इनकार कर दिया था। तब से यह लोग मेरे साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने के लिए आमादा थे। घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें कुछ लोग लाठी डंडे से मारपीट कर रहे हैं। घर के गेट पर उत्पात मचा रहे हैं। दूसरे पक्ष से इस मामले के बारे में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। गर्दनीबाग थानेदार संजीव कुमार ने बताया कि ऑटो लगाने को लेकर दोनों में विवाद है। एक पक्ष गुड़िया देवी ने आवेदन दिया था। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस छानबीन कर रही है। रंगदारी मांगने जैसा कोई मामला अबतक सामने नहीं आया है।
