नालंदा में बाइक शोरूम मालिक के घर में घुसकर डकैती, गहने समेत 5 लाख रुपये लूटे
नालंदा । जिले के हरनौत में आधा दर्जन डकैतों ने गुरुवार की देर रात करीब ढाई बजे बाइक शोरूम मालिक के घर में घुसकर डकैती की।
डकैतों ने शोरूम मालिक के साथ मारपीट की। फिर दंपती को कमरे में बंधक बना लिया। इसके बाद सोने-चांदी के गहने समेत 5 लाख रुपये की संपत्ति लूटकर फरार हो गए।
पीड़ित मुकेश कुमार ने बताया कि रात्रि करीब ढाई बजे छत के रास्ते छह लोग घर में घुसे। सभी के हाथ में हथियार थे व चेहरा पर नकाब था।
घर में घुसने के साथ लूटपाट की। विरोध किया तो सभी ने मिलकर जमकर पिटाई की। इसके बाद बंधक बनाकर घर में रखे जेवर व नकदी लेकर फरार हो गया।
उन्होंने घटना की सूचना हरनौत पुलिस को फोन पर देना चाहा तो थानाध्यक्ष का कॉल नहीं लग सका। इसके बाद डॉयल-100 पर घटना की सूचना दी। तब घटना स्थल पर पुलिस पहुंची।
पुलिस ने घायल बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया। 20 लाख की लूट की बात सामने आ रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। डकैतों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि बदमाश छत के सहारे घर में घुसे थे। पीड़ित के घर के सटे मकान का निर्माण हो रहा है।
उसी के सहारे बदमाश छत के ऊपर मंजिल पर पहुंच गए और सीढ़ी पर लगा ताला काटकर घर में बदमाश घुस गए। घर में दपंती एक कमरे में और घर के अन्य कमरों में बच्चे सोए हुए थे।
घटना के बाद पीड़ित ने थाने को फोन लगाया, लेकिन नेटवर्क नहीं रहने से फोन नहीं लग पाया। इसके बाद डायल-100 से हमें सूचना मिली। तब हरनौत थाना पुलिस को मौके पर भेजा गया।
पीड़ित ने 1.75 लाख रुपये कैश व चांदी के पायल, सोने के हनुमान जी का लॉकेट मंगल सूत्र आदि लगभग 40 ग्राम सोना की लूट का आवेदन दिया है। पुलिस मामले को दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।