समस्तीपुर में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट; विरोध करने पर युवक को मारी गोली, मौत
समस्तीपुर। बिहार में अपराधियों का तांडव तमने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधी अब रात तो रात दिनदहाड़े अपराध की घटना को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। वहीं, दिनदहाड़े हो रही हत्या से कानून पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं, जिसके बाद पुलिस महकमा भी हरकत में आई है।लेकिन,इसके बाबजूद अपराधी अपने काले कारनामों को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं।इसी कड़ी में अब जो एक ताजा मामला सामने आया है उसके मुताबिक़ बिहार के समस्तीपुर में ज्वेलरी शॉप में लूटपाट किया गया है। ताजपुर थाना क्षेत्र में कुल 6 अपराधियों ने नीम चौक के पास ज्वेलरी दुकान में घुसकर लूटपाट किया है। वहीं लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग किये। जिसमें लूटपाट का विरोध करने वाले एक युवक की गोली लग गई जिससे उसकी मौत गई। हालांकि लूटपाट का विरोध करने वाले लोगों ने कुल 3 लुटेरों को पकड़ लिया है। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैला हुआ है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।