दिनदहाड़े नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने स्मॉल उत्कर्ष फाइनेंस बैंक मे की लूटपाट

मसौढ़ी। पटना गया स्टेट हाईवे वन पर बीरांची मोड स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक को दिनदहाड़े नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने पुलिस की चौकसी को धता बताते हुए बैंक में घुसकर लूटपाट की वारदात की है। यह घटना तकरीबन शुक्रवार को डेड बजे दिन की है, यहां पांच नकाबपोश अपराधीयों ने बैंक में घुसकर सबसे पहले बैंक मैनेजर को पिस्तौल का भय दिखाकर कब्जे में लिया वही गार्डों मोहित के साथ मारपीट कर उसे जख्मी करते हुए सभी बैंककर्मियों को लॉकर में बंद कर दिया उसके बाद ग्राहकों से कलेक्शन हुए तकरीबन एक लाख रुपए लूटकर चलते बने। पीड़ित बैंक मैनेजर सौरभ कुमार ने बताया कि लंच टाइम में सभी लोग इधर-उधर खाना खाने चले जा रहे थे उसी वक्त हम भी आज बैंक मेरा में पहला दिन था और हम ड्यूटी ज्वाइन करने आए थे जैसे ही बैंक के अंदर के थोड़ी देर में कुछ नकाबपोश हथियारबंद अपराधी आये और पिस्तौल सटाकर हमसे मोबाइल ले लिए गार्ड के साथ मारपीट की फिर कब्जे में लेते हुए लुट पाट कर चले गए। मौके पर सूचना मिलते पुलिस की टीम पहुंची है जहां पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कन्हैया कुमार थानाध्यक्ष ललित विजय, कादिरगंज थानाध्यक्ष पूनम कुमारी सभी वारदात के बाद बैंक पहुंचे सीसीटीवी को खंगाल उसके बाद डीएसपी ने बताया की लूट की घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी मसौढी की ओर भाग निकले हैं। जिसकी जांच की जा रही है। तकनीकी अनुसंधान टीम को बुलाया गया है और जांच पड़ताल चल रही है। कुल 5 अपराधी थे तीन बैंक के बाहर थे और दो अंदर थे जिन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया है लंच का टाइम सोच समझकर इस घटना को अंजाम दिया है।

About Post Author

You may have missed