छपरा में अपराधियों ने फाइनेंसकर्मी को मारी गोली, 9.30 लाख रुपये लूटकर हो गए फरार
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2019/11/loot.jpg)
छपरा । जिले में सोमवार को हथियारबंद अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने फाइनेंस बैंक के कर्मचारी को गोली मार दी व 9.30 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। घायल बैंक कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना दिघवारा बाजार की है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
बताया जाता है कि फाइनेंस बैंक का कर्मचारी बैंक में रुपये जमा करने जा रहा था तभी हथियारबंद अपराधियों ने उसे गोली मार दी। अपराधियों ने पास रखे पैसे लूट लिए और फरार हो गए। इस दौरान घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है। लॉकडाउन के दौरान हुई लूट की वारदात से इलाके के लोग भी सकते में हैं। दिनदहाड़े लूट की इस वारदात के बाद आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है।
सारण के दिघवारा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस कंपनी के कैशियर को गोली मार दी। गोली मारने के बाद नोटों से भरे बैग को लूट लिया। बैग में 9 लाख 30 हजार कैश थे। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश फरार हो गए। इस दौरान अपराधियों की फायरिंग में दवा खरीद कर घर लौट रहा युवक भी घायल हो गया। घायल कर्मचारी की पहचान पटना के अगमकुआं निवासी राहुल कुमार व दिघवारा थाना क्षेत्र के फरगट्टा निवासी अंकित कुमार के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सारण के दिघवारा स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के कैशियर राहुल कुमार 9 लाख 30 हजार रुपये लेकर बैंक ऑफ इंडिया में जमा करने के लिए जा रहे थे। फाइनेंस बैंक से बैंक ऑफ इंडिया की दूरी महज 150 मीटर की है। बैंक में पैसे जमा कराने के लिए वे जब बस स्टैंड के पास पहुंचे तभी पहले से घात लगाकर बैठे दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जांघ में गोली लगने से वे घायल होकर गिर पड़े।
राहुल के घायल होने के बाद अपराधी रुपयों से भरे बैग को लेकर फरार हो गए। बदमाशों की फायरिंग में दिघवारा के फरगट्टा निवासी अंकित कुमार भी घायल हो गया। उस वक्त अंकित दुकान से दवा खरीद कर लौट रहे थे। दोनों घायलों को दिघवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।