December 16, 2024

मुंगेर : रिटायर्ड रेलकर्मी से दिनदहाड़े लूट, 2 लाख लूटकर फरार हुए बाइक सवार अपराधी

मुंगेर। बिहार मुंगेर जिले के जमालपुर शहर के ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में बाईक सवार बदमाशों ने एसबीआई ब्रांच से दो लाख रुपये की निकासी कर निकल रहे सेवानिवृत्त रेलकर्मी से दिनदहाड़े छीनतई की घटना को अंजाम दे फरार हो गए हैं। पीड़ित रेलकर्मी की पहचान ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी भोला दास के रूप में हुई है। घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है। भोला दास ने बताया कि शुक्रवार को वे एसबीआई ब्रांच ईस्ट कॉलोनी शाखा से दो लाख रुपये की निकासी कर पोस्टऑफिस में फिक्स करने जा रहे थे। इसी बीच बैंक से नीचे आते ही बाईक सवार दो बदमाशों ने उनके हाथों पर झपट्टा मार उनसे रुपये से भरा बैग छीन लिया और चलते बने। पीड़ति ने आगे बताया कि झोले में पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड भी रखे थे। घटना से बदहवास वे ईस्ट कॉलोनी थाना पहुंच मौजूद पुलिस पदाधिकारी को घटना से अवगत कराया। तब जाकर पुलिस टीम बैंक व आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हैं।

वहीं घटना के संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि रिटायर्ड रेलकर्मी से दिनदहाड़े दो लाख रुपये की छीनतई हुई है। पुलिस जांच कर रही है। बदमाश बच नहीं पाएंगे। इसके साथ साथ बताया जा रहा हैं की बैंक में व आसपास मौजूद लोगों ने ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस की पेट्रोलिंग गश्ती पर सवाल उठाते हुए कहा कि गश्ती दल का काम सिर्फ डीआईजी के प्रस्थान व आगमन के समय पर बस जाम क्लीयर रखना है। आमलोगों की सुरक्षा से उन्हें कोई लेनादेना नहीं है। जबकि बैंक व इसके आसपास हमेशा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। परंतु पुलिसकर्मी है कि ऐसे लोगों की जांच कर कार्रवाई करने के बजाय मुकदर्शक बनी रहती है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed