मोतिहारी में ज्वेलरी की दुकान में दिनदहाड़े डकैती, अपराधियों ने 20 मिनट में की लूटपाट, भीड़ पर की फायरिंग

मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े डकैती की बड़ी घटना को अंजाम देकर दहशत का माहौल पैदा कर दिया। मंगलवार की सुबह कोटवा थाना क्षेत्र के पास स्थित कोटवा बाजार में श्री लक्ष्मी साहेब ज्वेलर्स और बर्तन की दुकान पर डकैतों ने धावा बोला। लगभग 20 मिनट तक अपराधियों ने दुकान में लूटपाट की और इस दौरान इलाके में दहशत फैलाने के लिए अंधाधुंध फायरिंग की। डकैती की यह वारदात कोटवा थाना से कुछ ही कदम की दूरी पर हुई। सुबह के समय अपराधी, जिनकी संख्या पांच से छह बताई जा रही है, दुकान पर पहुंचे और हथियारों के बल पर मालिक और कर्मचारियों को बंधक बना लिया। इसके बाद अपराधियों ने करीब 170 ग्राम सोना, 20 किलो चांदी और 5.80 लाख रुपये नकद लूट लिए। डकैती के दौरान इलाके के लोग जब शोर सुनकर मौके पर पहुंचे, तो अपराधियों ने भीड़ को डराने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी से डरकर लोग पीछे हट गए, जिससे अपराधियों को लूटपाट के लिए पर्याप्त समय मिल गया। करीब 20 मिनट तक यह घटना चलती रही, लेकिन पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने तक अपराधी फरार हो चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। दुकान के मालिक और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए गए। पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी। वे एक ही दिशा से आए और वारदात के बाद फरार हो गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके। इस घटना के बाद कोटवा बाजार और आसपास के क्षेत्रों में डर और गुस्से का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि थाना पास होने के बावजूद पुलिस को घटनास्थल तक पहुंचने में 20 मिनट का समय लगा, जिससे अपराधियों को भागने का मौका मिल गया। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। फॉरेंसिक टीम और विशेष जांच इकाई भी मामले की जांच में जुटी है। घटना में इस्तेमाल हुए हथियारों और अपराधियों के वाहन की जानकारी जुटाई जा रही है। दिनदहाड़े हुई इस डकैती ने न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि स्थानीय लोगों में असुरक्षा की भावना भी बढ़ा दी है। पुलिस को अब जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने और सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि लोगों का विश्वास बहाल हो सके।
