December 23, 2024

PATNA : प्रदेश में लिफ्ट देने के नाम पर लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

  • 2 लाख 40 हजार नगद, दो मोबाइल, एटीएम कार्ड और लूटा गया बैग भी बरामद

पटना। पटना पुलिस ने गाड़ी में लिफ्ट देने के नाम पर यात्रियों से ठगी और लूटपाट करने वाले ठग और लुटेरा गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट का 2 लाख 40 हजार नगद, दो मोबाइल, एटीएम कार्ड और लूटा गया बैग भी बरामद किया है। गिरफ्तार लुटेरों की पहचान फुलवारीशरीफ निवासी अजय कुमार और अजीत कुमार के रूप में की गई है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर लुटेरा गिरोह के एक अन्य सदस्य कुणाल कुमार की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुटी है। बताया जाता है कि लुटेरा गिरोह के सदस्यों ने बीते 16 सितंबर को आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट के पास सारण जिला के गरखा निवासी सुनील कुमार राय को गरखा जाने का झांसा देते हुए अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में बैठा लिया। तीन-चार घंटे कार में घुमाने के बाद लुटेरों ने उन्हें अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड में कार से उतारकर उनसे 2 लाख 40 हजार नकद, मोबाइल, एटीएम कार्ड छीन लिया। बाद में पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी अगमकुआं पुलिस को दी गई। इस घटना के बाद एएसपी पटना सिटी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस की विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लुटेरा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी पटना सिटी अमित रंजन ने बताया कि फरार आरोपी कुणाल कुमार को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जायेगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed