बेगूसराय में दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से लूटे डेढ़ लाख रुपये, विरोध करने पर अपराधियों ने मारी गोली
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/loot-2.jpg)
बेगूसराय । जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालपुर चौक में अपराधियों ने दिनदहाड़े सीएसपी संचालक को गोली मार दी व डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
घायल सीएसपी संचालक हरख वार्ड नंबर 12 के राजेंद्र यादव के बेटे विवेक कुमार(30) के रूप में हुई है। जिसे लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी स्थिति गंभीर है।
सीएसपी संचालक विवेक स्टेट बैंक से रुपये निकाल कर लालपुर जा रहे थे कि तभी लालपुर चौक पर बाइक सवार दो अपराधियों ने रोक लिया और डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। जब इसका विरोध उसने किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
गोली मारने पर विवेक कुमार घायल होकर वहीं गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर लोग घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद घायल विवेक को बेगूसराय सदर अस्पताल ले गए। अस्पताल में भर्ती विवेक की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।