December 27, 2024

पुनपुन में हथियार के बल पर लूटपाट, अपराधियों ने बाइक सवार युवक से साढ़े 8 लाख रुपए लूटे

पटना। राजधानी पटना से सटे पुनपुन में लूटपाट हुई है। पटना-गया एनएच-22 पर बदमाशों ने हथियार की नोंक पर बाइक सवार से 8 लाख रुपये छीन लिए। घटना पुनपुन थाना क्षेत्र के अकौना मोड़ की है। जहां अपराधियों ने पहले बाइक सवार को हथियार के बल पर रूकवाया और उससे रुपयों से भरा बैग छीन लिया। बताया जाता है कि पीड़ित अपने दोस्त के साथ बाइक से जमीन खरीदने के लिए रुपये देने जा रहा था। जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र के अलगना निवासी अमर कुमार पाटना के जगनपुरा में प्रॉपर्टी डीलर अक्षय कुमार से जमीन खरीदने के लिए एग्रीमेंट कराया है। उसने बताया कि मुझे अक्षय कुमार को साढ़े आठ लाख रुपये देना था। इसलिए रुपये बैग में रखकर जहानाबाद के निजामुद्दीनपुर निवासी दोस्त रौशन कुमार को साथ लेकर बाइक से जगनपुरा जा रहा था। पीड़ित अमर ने बताया कि डुमरी पुल से आगे बढ़ने के बाद पुनपुन अजेय चौक से पहने बाइक सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक किया। इसके बाद बाइक को रोका और पिस्तौल दिखाकर बैग में रखे साढ़े आठ लाख रुपये लूटकर पटना की और फरार हो गए। अमर का कहना है कि घटना के वक्त सड़क के आसपास लोगों की भीड़ थी। सभी ने घटना होते देखा लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। इस संबंध में अमर कुमार ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं, ग्रामीणों को कहना है कि पटना-गया- डीभी एनएच-22 पर आए दिन लूटपाट की घटनाएं होती हैं। लोगों का आरोप है कि पुलिस गश्त नहीं करती है। जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद है। वहीं, थानाध्यक्ष बेबी कुमारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। जहानाबाद निवासी अमर कुमार के साथ लूटपाट हुई है। वह अपने दोस्त रौशन के साथ बैग में साढ़े आठ लाख रुपये लेकर जगनपुरा में अक्षय कुमार को देने जा रहे थे। इसी बीच पुनपुन में बाइक सवार दो ने बैग रखे साढ़े आठ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले को जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed