मुंगेर में बैंक कर्मी के घर दे रात पांच लाख की डकैती, अपराधियों ने माता-पिता के हाथ-पैर बांध कमरे में कर दिया बंद

मुंगेर । जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के महरना गांव में बैंक कर्मी के घर बुधवार की देर रात दर्जनों हथियारबंद अपराधियों ने पांच लाख की डकैती की। घटना के समय घर पर बैंक पीओ प्रफुल्ल कुमार के बुजुर्ग माता-पिता थे। घर के अंदर छह से सात हथियार बंद अपराधी घुस गए।

घुसते ही अपराधियों ने हथियार के बट से बैंक कर्मी के वृद्ध माता-पिता रामचंद्र प्रसाद एवं पाना देवी को मारकर जख्मी कर दिया व रस्सी से हाथ पैर बांध कर घर के एक कमरे में बंद कर दिया। मारपीट की घटना में रामचंद्र प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।
इसके बाद अपराधियों ने इत्मीनान से घर में रखे हर एक गोदरेज, ट्रंक, बक्सा में रखे सोना चांदी, नगद एवं टीवी लेकर चंपत हो गए। अपराधियों ने महिला के पहने हुए जेवरात तक उतरवा लिए। सुबह पड़ोसियों को आवाज देने पर ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को बंधन मुक्त किया। उसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।