November 8, 2024

मुजफ्फरपुर में डॉक्टर के परिवार को बंधक बनाकर लूट, 20 लाख के आभूषण और कैश लेकर भागे बदमाश

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रविवार रात एसकेएमसीएच की डॉक्टर के परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाश 20 लाख के आभूषण और 2.5 लाख कैश लूट कर भाग निकले। अलमारी की चाबी के लिए बदमाशों ने डॉ. मनीषा से फोन करवाकर ससुर को घर भी बुलवाया और उन्हें भी बंधक बना लिया। चाबी मिलने के बाद वो कैश और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। घटना स्थल से महज 20 मीटर की दूरी पर पुलिस की गाड़ी खड़ी थी, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। अपराधी 4 की संख्या में थे और सभी हथियार लेकर आए थे। घटना सदर थाना इलाके की है। रविवार की रात सदर थाना के भिखनपुरा में डॉ मनीषा भावे अपने बच्चे और सास के साथ घर में थीं। इसी दौरान हथियार से लैस होकर चार अपराधी घर में घुस गए। घर में मौजूद सभी लोगों बंधक बना लिया। उसके लूटपाट करने लगे। अपराधी ने डॉ. मनीषा से गोदरेज की चाबी मांगी, लेकिन डॉक्टर ने कहा कि चाबी तो ससुर के पास है। इसके बाद बदमाशों ने डॉ. को फोन कर ससुर को बुलाने को कहा। मनीषा ने अपने ससुर प्रेम चंद प्रसाद सिंह को कॉल कर के घर आने को कहा। ससुर ने घर आकर चाबी दी। उसके बाद मनीषा ने बदमाशों को चाबी सौंप दी। उसके बाद अपराधियों ने सभी लोगों को एक कमरे में बैठा दिया। करीब एक घंटे तक घर से ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर के कमरों में रखे सामान को खंगालते रहे। डॉक्टर मनीषा भावे ने बताया कि चार अपराधी घर में घुसे थे। सभी हथियार से लैस थे। सभी का चेहरा ढाका हुआ था। दो अपराधी सिर पर गमछा बांधे हुए थे। अपराधियों ने घर में मौजूद लोगों के साथ कोई बदतमीजी नहीं की। करीब 20 लाख रुपए का आभूषण और 2.5 लाख रुपया कैश ले गए हैं। घटना स्थल से महज 20 मीटर की दूरी पर पुलिस की गाड़ी खड़ी थी। लेकिन पुलिस को लूट की भनक तक नहीं लगी। इसको लेकर परिजन काफी आक्रोशित हैं। घटना के वक्त डॉ मनीषा के पति डॉ. राजीव कृष्णा घर पर नहीं थे। जब अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। तब मनीषा पड़ोसी के मोबाइल से कॉल करके पति को घटना के संबंध में जानकारी दी। जिसके बाद आनन फानन में राजीव घर पहुंचे। डॉक्टर मनीषा भावे और उनके पति डॉ. राजीव कृष्णा एसकेएमसीएच में डॉक्टर हैं। डॉक्टर मनीषा भावे गाइनो हैं। वही डॉक्टर राजीव कृष्णा एनेस्थीसिया के डॉक्टर हैं। पूरे मामले पर सदर थाना अध्यक्ष हेमंत कुमार ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। आस पास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। परिजन को आवेदन देने के लिए बोला गया है। अभी अमाउंट क्लियर नहीं हुआ है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed