पटना पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरा गिरोह के 6 शातिर, NH पर राहगीरों से करते थे लूटपाट व छिनतई
पटना। पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पुलिस राहगीरों से लूटपाट करनेवाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। वही गिरोह में शामिल 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। बता दे की इलाकों में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले की मसौढ़ी पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट में शामिल लुटेरों के गैंग को गिरफ्तार किया है। बताया गया लुटेरों के इस गैंग में 6 लोग शामिल थे, जिन्होंने पटना गया एनएच 83 पर राहगीरों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया। शिकायत के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की। वही तकनीकी अनुसंधान के क्रम में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वही बाद में उसके निशानदेही पर उसके अन्य 5 साथी भी पकड़े गए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 3 बाइक, 13 मोबाइल और ATM कार्ड जब्त किए गए। वही इस घटना में शामिल सभी 5 आरोपी मसौढ़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। जबकि, एक आरोपी जहानाबाद का है। पुलिस ने कागजी कारवाई के बाद सभी को जेल भेज दिया।