सीतामढ़ी में बाढ़ ने ढाया कहर, बथनाहा में पानी के तेज बहाव में बही सड़क, आधा दर्जन से ज्यादा गांव प्रभावित
सीतामढ़ी । जिले में रुक-रुककर लगातार हो रही बारिश से लोगों का जीवन बेहाल हो गया है। तेज बारिश से बागमती व अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर मे बढ़ोतरी से कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। बथनाहा प्रखंड में नरहा से महुआबा जाने वाली सड़क पर बाढ के पानी का तेज बहाव है।
यहां के लोग जान-जोखिम में डालकर पानी की तेज बहाव में पार कर रहे हैं। मजबूरी में लोग बाइक व पैदल यात्रा करने को विवश हैं। जो एक बड़े खतरे का संकेत दे रही है।
लोग अपने पशुधन को बचाने के लिए ऊंचे स्थान की तलाश में भटक रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर बाढ़ के पानी का इस साल तीसरी बार दबाव बना हुआ है जिससे कई क्षेत्रों में आने-जाने में लोगों को परेशानी हो रही है।
उधर, दूुसरी ओर बथनाहा प्रखंड के रामनगर गांव में नदी के पानी के तेज बहाव में बथनाहा को रामनगर गांव से जोड़ने वाली सड़क पानी के तेज बहाव में बह गई है। सड़क के ध्वस्त हो जाने से आधा दर्जन से ज्यादा गांव में आने-जाने का रास्ता ठप हो गया है।