मोतिहारी में भीषण सड़क हादसा : अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी जिलें में अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही इस घटना के बाद मौके पर लोगो की भारी भीर जमा हो गई। जिसकी वजह NH का एक लेन जाम हो गया। वही इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कारवाई शुरू कर दिया है। वही यह पूरी घटना चकिया थाना क्षेत्र के NH 27 लाल ढाबा के पास की है। वही इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक अपने घाट राजेपुर थाना क्षेत्र से वाटगंज जा रहा था। इसी बीच चकिया थाना क्षेत्र के NH 27 पर लाल ढाबा के पास अज्ञात ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिससे घटना स्थल पर लोगो की भारी भीर जमा हो गई। जिस वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई।
वहीं मृतक के पैकेट में रखे मोबाइल से उसके परिजन को घटना की सूचना दी गई हैं। इस दौरान फोन पर उसके भाई ने बताया की उसका नाम नन्हक कुमार बताया जो घर से वाटगंज जा रहा था। इस घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन आ रहे हैं। वही घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्यवाई शुरू कर दी हैं। वही इस घटना को लेकर चकिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि अज्ञात ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई हैं। मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया है।