बांका में कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत व पत्नी-बेटा घायल
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/04/accident.jpg)
बांका। अमरपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग पर दौना मोड़ के पास देर रात कार व बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मृतक की पत्नी और बेटा घायल हो गए हैं। मृतक की पहचान गरीबपुर के अर्जुन दास के पुत्र अभयकांत दास के रूप में हुई है। घायलों में अभयकांत की पत्नी रूपा देवी और डेढ़ वर्षीय पुत्र चिक्कू शामिल हैं। पति-पत्नी अपने पुत्र को डॉक्टर से पवई में दिखाकर दिखा कर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
अभयकांत दास अपने बीमार पुत्र का इलाज कराने पवई गए थे। इलाज कराने के बाद वह पत्नी के साथ वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान दौना मोड़ के समीप एक कार से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में अभय कांत दास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जब पत्नी और डेढ़ वर्षीय पुत्र भी घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी रेफरल अस्पताल अमरपुर और स्थानीय थाना को दी। जानकारी मिलते ही एंबुलेंस घटनास्थल पर पंहुचा तथा पुलिस के पंहुचने पर सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने अभयकांत को मृत घोषित कर दिया। जबकि युवक की पत्नी रूपा देवी एवं पुत्र डेढ़ वर्षीय पुत्र चिक्कू का इलाज रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है।
अमरपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि घटना देर रात की है व अमरपुर-शाहकुंड मुख्य सड़क मार्ग पर घटी हुई है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल में भेज दिया गया है। हालांकि मामले को लेकर पीड़ित परिजनों की ओर से प्राथमिकी के लिए आवेदन प्राप्त नहीं हुई है। प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल कार चालक का पता लगाने के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है।