February 7, 2025

बाढ़ में बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई, युवक की मौत

बाढ़। पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर एक सड़क दुर्घटना में 19 वर्षीय युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बाढ़ पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।

शनिवार की दोपहर बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढना गांव के पास बाइक से अपने गांव जा रहे नालंदा जिले के भागन बीघा थाना क्षेत्र के कादी बिगहा गांव के श्याम सुंदर राउत के 19 वर्षीय बेटे मणिकांत कुमार की बाइक अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई। जिससे मणिकांत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रक पकड़ लिया और हादसे की जानकारी थाना को दी। सूचना मिलने के बाद बाढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रक को जब्त कर लिया। ट्रक का नंबर JH12H-2244 है, जबकि बाइक का नंबर BR21Y-1960 है। मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।

 

You may have missed