महात्मा गांधी सेतु पर भीषण सड़क हादसा : यात्रियों से भरी बस कंटेनर से टकराई, चालक, खलासी समेत 6 लोग घायल
हाजीपुर(वैशाली)। पटना से हाजीपुर की ओर जा रही BSRTC की बस का महात्मा गांधी सेतु पर दुर्घटना हो गया। बता दे की पिलर नंबर 12 के पास बस ने चलती कंटेनर में पीछे से ठोकर मार दी। वही इस हादसे में बस चालक, खलासी समेत 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वही सभी को गंगा ब्रिज थाना के पुलिस अधिकारी ने इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है की बस पटना से मुजफ्फरपुर जा रही थी। वही सफर के दौरान पिलर नंबर 12 के पास आगे जा रही कंटेनर द्वारा अचानक ब्रेक लगाया गया। वही इस वजह से पीछे से आ रही सरकारी बस टकरा गई। फिलहाल सदर अस्पताल हाजीपुर में सभी का इलाज किया जा रहा है। वही बस खलासी के सिर में गहरी चोट आई है। बस चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। वही बस ड्राईवर का बायां पैर फ्रैक्चर हो गया है। वही इस सड़क हादसे के बाद अस्पताल में कुल 6 लोग भर्ती हैं। पुलिस लगातार लोगों को देख रही है। अस्पताल का जायजा ले रही है। वही इन घायलों में पूर्वी चंपारण के सुरेंद्र गिरी के 40 वर्षीय पुत्र राजेश गिरी, हाजीपुर निवासी कुणाल करजी की 30 वर्षीय पत्नी सोनी करजी, बस चालक वीरेंद्र साह, खलासी रोहित कुमार, हाजीपुर तेरासिया के रहने वाले सत्येंद्र राय, पटना की रहने वाली रानी कुमारी शामिल हैं। इनके अलावा पटना से गोरौल जा रहे नरेश साह और उसकी पत्नी और बच्ची घायल हुई हैं।