जहानाबाद में भीषण सड़क हादसा : ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, चालक की हालत नाजुक
जहानाबाद। बिहार में तेज रफ़्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस क्रम में जहानाबाद के घोसी सड़क पर हाटी मोड़ के पास ट्रक व बाइक में सीधे टक्कर हो गया। वही इस सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है। वही घायल व्यक्ति की पहचान मिथिलेश कुमार बादो बीघा गांव का निवासी बताया जाता है। बता दे की मिथिलेश कुमार अपने गांव से बाजार करने के लिए हाटी बाजार जा रहा था। बताया जा रहा है की बाजार जाने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना उनके परिवार जनों को दिया गया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है। वही डॉक्टरों का कहना है कि इस व्यक्ति की हालत काफी गंभीर है। सड़क पर गिरने के कारण उसे गंभीर चोटे लगी है। जिले में लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है।