जहानाबाद में भीषण सड़क हादसा : ट्रक ड्राइवर ने संतुलन खो कर टैंपो में मारी टक्कर, दो लोग घायल
जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद जिलें के गांधी मैदान के पास ट्रक ने टैंपो में टक्कर मार दी। जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है की नगरसेवा टैंपो यात्री को लेकर जा रहा था। सामने से एक ट्रक आ रहा था, ट्रक के ड्राइवर ने संतुलन खो दिया। टैंपो में टक्कर मार दी। इससे टैंपो सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह टैंपो को बाहर निकाल कर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही इस घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। जैसे ही सड़क पर टैंपो एवं ट्रक में टक्कर हुई अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आसपास के लोगों का कहना है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंपो ट्रक के आगे फंस गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह टैंपो को निकाला जिसके कारण उस पर सवार लोगों की जान बची।