पाटलिपुत्र लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी आर के शर्मा का विदेशों तक फैला है कारोबार
फुलवारीशरीफ (अजीत)। राघोपुर पतुत निसरपुरा जलपुरा मसोढा करकट बीघा अकबरपुर जैसे भूमिहार बहुल गांवो में इन दिनो एक चर्चा तेज है चर्चा है बिहार की राजनीति से सबसे प्रखर जाति है। भूमिहार उसे बिहार की राजनिति से बेदखल करने की साजिश में शामिल है। महागठबंधन और एनडीए दोने ने एक झटके में भूमिहार समाज को बिहार की राजनीति से दरकिनार करने की पूरी साजिश रची है और इसी साजिश के तोड़ने के लिए अरबपति व्यवसायी आर के शर्मा पाटलिपुत्र से भूमिहार समाज के मान सम्मान की रक्षा के लिए पानी का जहाज लेकर ताल ठोक रहे है। लोग कहते हैं सबको देखा बार बार, अबकी बार रमेश कुमार। रमेश कुमार शर्मा 15 संयुक्त सवण संगठनों के उम्मीदवार के तौर पर पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से भाग्य आजमा रहे हैंं। मुंबई समेत विदेशों तक में अरबों का इनका कारोबार फैला हुआ है। अरबपति रमेश शर्मा पाटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र के पटना जिला के कोपा कला गांव के निवासी हैं। निर्दलीय प्रत्याशी आर के शर्मा ने रोड शो कर किया मतदाताओं को जागरूक करने का भी अभियान चला रखा है। ये लोगों से वादा नहीं शपथ कर रहे है, क्षेत्र से बेरोजगारी हटाने को। रविवार को मनेर व विक्रम मे रोड शो कर मतदाताओं को जागरूक किया। आर के शर्मा ने अपने सैकड़ों समर्थकों संग मनेर से दतियाना तक कि यात्रा की । इस दौरान उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपने द्वारा जनहित में किये गए कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने जनता से लोकतंत्र के महापर्व में पानी के जहाज छाप पर वोट डालने की अपील की। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपके ही बीच का हूँ और आपके हर समस्या का परिचित हुं, अगर आप अपना बहुमूल्य वोट देकर मुझे जिताएंगे तो मैं आपके हर समस्या का समाधान कर आपको एक खुशहाल जीवन देने का कार्य करूँगा ।
आर के शर्मा ने लोगों से कहा कि आपकी क्षेत्रीय समस्याओं और परेशानियों को कोई प्रधान सेवक सुलझाने नहीं आ सकता। अपने क्षेत्र से एक समझदार, ईमानदार, मेहनती और कर्मठ प्रतिनिधि चुने जो केंद्र में बनने वाली सभी योजनाओं का सही तरीके से कार्यान्वयन कर क्षेत्र को लाभान्वित कर सके। अन्यथा योजनाएं तो बनती रहेगी और आपके गलत चुनाव से आपको हर वक्त वंचित रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जाति, धर्म से ऊपर उठ कर लोकतंत्र की स्थापना में हमारा सहयोग करें और पानी के जहाज छाप पर बटन दबाकर बदलाव का समर्थन करने की अपील की।
ज्ञात हो कि आर के शर्मा द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार नुक्कड़ सभा, जनसभा, क्षेत्र भ्रमण आदि का आयोजन किया जा रहा है।