राजद के पूर्व राज्यसभा सांसद प्रो. रामदेव भंडारी का निधन
राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रो. रामदेव भंडारी के निधन की खबर है। जानकारी के मुताबिक कल रात तकरीबन साढ़े 9 बजे दिल्ली में उनका निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थे। उनके निधन से राजनीति जगत में शोक की लहर है। पार्टी ने प्रो. भंडारी के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है।