September 8, 2024

बिहार में सत्ता परिवर्तन के बीच राजद का पोस्टर वार, लिखा- कुर्सी के लिए झुक गए नीतीश पर लालू झुकेगा नहीं

पटना। बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही सियासत गरमाई हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश ने महागठबंधन से नाता तोड़कर NDA गठबंधन का दामन थाम लिया है। वहीं, इसके बाद सीएम नीतीश को लेकर लालू की पार्टी RJD में रोष देखने को मिल रहा है। वहीं इन दिनों ईडी, सीबीआई की कार्रवाई बिहार, झारखंड व चंडीगढ़ में चल रही है। बीते दिन ने ED ने राजद सुप्रीमो लालू यादव व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से देर रात तक पूछताछ की गई। वहीं, बीते दिन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने देर रात तक पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। वही इसको लेकर बिहार में बयान बाजियों का दौर शुरू हो गया है। वहीं, इसी बीच RJD ने सीएम नीतीश पर पोस्टर वार किया है। पोस्टर राजद नेता उमेश कुमार के द्वारा लगाया गया है। पोस्ट में लालू परिवार मौजूद है। वहीं, लालू यादव की बड़ी सी तस्वीर लगाई गई है और उनके हाथ पैरों में रस्सी बांधी गई है। जिससे कुछ लोगों के द्वारा नीचे खींच कर राजद सुप्रीमो को झुकाने की कोशिश की जा रही है। वहीं, रस्सी खींच रहे लोगों की तस्वीर को भक्त, RSS और CBI के रुप में दर्शाया गया है। वहीं, तस्वीर में राजद सुप्रीमो हस्ते हुए नजर आ रहे हैं और लिखा “झुकेगें नहीं”। दूसरी ओर पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश की फोटो लगाई गई है। जिसमें सीएम नीतीश झुक कर पीएम मोदी का अभिवादन कर रहे हैं। सीएम नीतीश के इस अभिवादन पर निशाना साधते हुए राजद ने लिखा है कि, “हुजूर मैं कुर्सी के लिए कुछ भी करेगा” वहीं इस पोस्टर वार के बाद राज्य की सियासत और गरमा गई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed