November 14, 2024

बिहार में बढ़ती महंगाई को लेकर राजद का विरोध-प्रदर्शन, तेजस्वी यादव बोले-पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमत से हर आदमी परेशान

पटना । बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का विरोध प्रदर्शन रविवार से शुरू गया है। आंदोलन के पहले दिन प्रदेश भर के प्रखंड मुख्यालयों में प्रदर्शन होगा।

राजद सु्प्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि महंगाई से आम जनता त्रस्त है लेकिन सत्ताधारी दलों को इसकी कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमत से हर आदमी परेशान है।

महंगाई के खिलाफ दो दिवसीय राज्यव्यापी आंदोलन के पहला दिन प्रखंड स्तर राजद का प्रदर्शन किया जा रहा है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं। रविवार दोपहर तीन बजे पटना महानगर एवं पटना सदर प्रखण्ड की ओर से कारगिल चौक पर पुतला फूंका जाएगा।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आह्वान किया है कि महंगाई के खिलाफ 18-19 जुलाई को राजद का विरोध प्रदर्शन होगा। भ्रष्टचार, महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी बढ़ रही है और सरकार आम जनता से लड़ रही है। इस सरकार का मुखरता से विरोध करो।

इससे पहले लालू यादव ने महंगाई हटाने के लिए एनडीए सरकार को हटाने का आह्वान किया। राजद ने महंगाई के मसले पर आंदोलन को धीरे-धीरे आगे बढ़ाने की रणनीति बनाई है। इससे पहले कांग्रेस ने शनिवार को इसी मुद्दे पर पटना में आंदोलन किया।

बिना अनुमति सड़क पर आंदोलन करने के लिए कांग्रेस के 150 से अधिक नेताओं पर पटना में एफआईआर की गई है। इसको लेकर कांग्रेस ने बिहार सरकार और स्थानीय पुलिस पर सवाल भी उठाए हैं। एफआईआर में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष को भी आरोपित बनाया गया है।

 

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed