February 8, 2025

RJD का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन : पार्टी कार्यालय से आयकर गोलंबर तक ही पहुंचे कार्यकर्ता, कोविड प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां, प्रशासन ने रोका

पटना। राजधानी पटना में राजद का महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन भी शुरू होने के कुछ ही देर में खत्म हो गया। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे पार्टी कार्यालय से निकला जुलूस कुछ सौ मीटर दूर आयकर गोलंबर के पास पहुंचा ही था कि प्रशासन ने रोक दिया। अधिकारियों ने राजद नेताओं को कोविड प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए वापस जाने के लिए कहा। हालांकि, प्रशासन ने पहले ही आगाह किया था कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जुलूस, धरना प्रदर्शन न किया जाए। इसके बावजूद महंगाई के सवाल पर राजद ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ता कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिखे। कई कार्यकर्ताओं ने टमटम और साइकिल पर बैठ जुलूस में हिस्सा लिया। इससे पहले जुलूस को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और विधायक तेजप्रताप यादव ने राजद कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राजद कार्यालय से निकलकर जुलूस को इनकम टैक्स चौराहा, डाकबंगला होते हुए छज्जूबाग स्थित समाहरणालय जाना था। इनकम टैक्स चौराहा पर जुलूस को रोकने के बाद राजद का प्रतिनिधिमंडल समाहरणालय पहुंच डीएम को ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने वाले नेताओं में पटना जिला राजद अध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव, अरविन्द कुमार उर्फ राजेश पाल, पटना जिला प्रवक्ता मृत्युंजय कुमार यादव, उमेश यादव, अकलेश यादव, संतोष कुमार यादव शामिल थे।


तेजस्वी बोले- आम लोगों का जीना मुश्किल
महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने से पूर्व तेजस्वी यादव ने कहा कि डीजल-पेट्रोल की कीमतें इस तरह से बढ़ती जा रही है कि हर आदमी परेशान है। उन्होंने कहा, ‘आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। बगल के मुल्क में पेट्रोल-डीजल आधे दामों पर बिक रहे हैं। भाजपा के लोग चीख-चीख कर कर रहे थे अच्छे दिन आएंगे। महंगाई खत्म कर देंगे। आज आम आदमी बेबस हो चुके हैं। पेट्रोल खरीदने का पैसा नहीं है। जो मार जनता सह रही है उनकी आवाज को उठाना हमारा फर्ज है। इस सरकार से सब लोग नाखुश हैं। हमलोग मांग करते हैं सरकार कम से कम अपने वादे पर खरी उतरी’।
राजद का कहना है कि मंगलवार को पटना समेत जिला स्तर पर यह आयोजन किया जा रहा है। जबकि बीते कल 18 जुलाई को प्रखंड स्तर पर प्रदर्शन किया गया था, लेकिन बारिश की वजह से कई जगह आंदोलन फीका रहा। कई स्थानों पर बारिश में भींग कर भी कार्यकर्ताओं ने आंदोलन को सफल करने की कोशिश की। रविवार को हुए आंदोलन में लालू परिवार से कोई सदस्य आंदोलन में भाग लेता हुआ नहीं दिखा था। आज तेजस्वी और तेज प्रताप आंदोलन में नजर आए।
बैलगाड़ी, ट्रैक्टर पर सवार होकर किया सरकार का विरोध
वहीं वैशाली के हाजीपुर, सीवान, रोहतास, बेतिया, बगहा, समस्तीपुर, छपरा और नालंदा समेत कई जिलों में महगांई के खिलाफ राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी और ट्रैक्टर लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बैलगाड़ी पर सवार होकर राजद नेता शहर में विरोध मार्च किया, वहीं ट्रैक्टर की सवारी कर भी राजद नेताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार हल्ला बोला। बैलगाड़ी पर सवार होकर माथे पर रसोई गैस सिलेंडर लेकर और हाथों में स्लोगन लिखा तख्ती लिए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

You may have missed