संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा राजद : अरुण यादव
- अपमानजनक बयान के लिए अमित शाह माफ़ी मांगें: गौतम
पटना। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा सदन में बाबा साहेब अम्बेडकर के बारे में उपहासस्पद बयानबाजी के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने बिहपुर के शहीद गेट डाकबंगला चौक पर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया। राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर का अपमान किसी भी कीमत पर राजद नहीं करेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान नहीं किया है बल्कि बाबा साहेब को मानने वाले देश के वंचित-शोषित और बहुजनों का अपमान किया है। देश की जनता से अविलंब गृहमंत्री अमित शाह माफी मांगे। राजद के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी नितेश यादव ने कहा गृह मंत्री अमित शाह ने बाबासाहेब डॉ.अंबेडकर का ही नही बल्कि भारत के उन तमाम बहुजन समाज का मजाक उड़ाया है जो भारत रत्न डॉ.अंबेडकर व संविधान का सम्मान करते हैं। राजद ने गौतम कुमार प्रीतम ने पुतला दहन कार्यक्रम का अध्यक्षता करते हुए कहा कि संविधान विरोधी संघियों को यह पता होना चाहिए कि देश के नब्बे फीसदी आदिवासी,दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और महिलाओं को जो सम्मान के साथ संवैधानिक अधिकार मिला है। उसमें बाबा साहेब के महत्वपूर्ण योगदान के वजह से मिला है। वंचित, शोषित, उत्पीड़ित समूह के लिए भगवान से भी बड़ा दर्ज़ा रखनेवाले महामानव हैं। राजद के जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने कहा कि भाजपा लगातार संविधान पर हमला कर रही है, जोकि अलोकतांत्रिक है। इस बयान के बाद दलितों, बहुजनों में अमित शाह के खिलाफ काफी गुस्सा है। इस पुतला दहन कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष किशोर सिंह यादव, सामाजिक न्याय आंदोलन बिहार के राजेश पंडित, नसीब रविदास, बिनोद सिंह निषाद, सोहराब अली शाह, रवीन्द्र सिंह, हामिद अंसारी, शंकर सहनी, गौरव पासवान, राजद के युवा अध्यक्ष अमन आनन्द, महमूद गजनवी, मो.गफ्फार खां, सुधीर मंडल,सुबोध पासवान, नंदलाल दास, कलानंद दास, पृथ्वी शर्मा, खुर्शीद आलम सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता सम्मिलित थे।